
KGF Chapter2 TEASER : अब तक सबसे सफल मूवी का इंतज़ार अब बस ख़तम होने वाला है, KGF chapter 1 की सफलता के बाद अब इसके दूसरे भाग का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, आखिरकार KGF 2 का टीज़र देर रात रिलीज़ कर दिया गया।
इस मूवी के मुख्य किरदार में है : रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज, मालविका अविनाश, अच्युत कुमार, अयप्पा पी। शर्मा, राव रमेश, ईश्वरी राव, अर्चना जॉयस, टीएस नागभरण, सरन, अविनाश, लक्की लक्ष्मण, वशिष्ठ। हरीश राय, दिनेश मंगलोर, तारक, रामचंद्र राजू, विनय बिदप्पा, अशोक शर्मा, मोहन जुनेजा, गोविंदा गौड़ा, जॉन कोकेन, श्रीनिवास मूर्ति।
इस मूवी निर्देशन प्रशान्त नील द्वारा किया गया है, Hombale Films बैनर के अंतर्गत इस मूवी का निर्माण किया गया।