
Diego Maradona has died at the age of 60 सदी के सबसे महान फुटबॉलर माराडोना का रोमांच और उपलब्धियों से भरपूर सफर बुधवार को थम गया 60 साल की उम्र में अर्जेंटीना में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया दुनिया भर के उनके फैंस काफी ज्यादा शौक में हैं उन्होंने अपनी रफ्तार पैनी नजरों और विशेष तकनीक के जरिए पूरी दुनिया में जादू कर दिया, और सारी दुनिया में फुटबॉल का नशा सिर चढ़कर बोला क्रिकेट के मैदान में कभी सचिन तेंदुलकर जितने भरोसे में नजर आते थे वही भरोसा फुटबॉल के मैदान में मैडोना की को देखकर होता था और लोग पलकें झपकना भी भूल जाते थे।

नशे की लत के कारण मुश्किल समय में क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो माराडोना की काफी मदद की दोनों की दोस्ती पर मशहूर थी।