License Revoked Of Global Hospital For Offering Poor Platelets To Patient – Prayagraj : मरीज को खराब प्लेटलेट्स चढ़ाने वाले ग्लोबल हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त, सीएमओ दफ्तर पर प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ सीएमओ दफ्तर पर धरने पर बैठे पीड़ित परिजन। – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
डेंगू मरीज को खराब प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद मरीज की मौत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ग्लोबल हास्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के लोगों ने खराब प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने से मृत प्रदीप पांडेय के परिजनों के साथ सीएमओ दफ्तर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदीप पांडेय के परिजनों ने और उनके साले सौरभ ने सीएमओ दफ्तर पर आत्मदाह का भी प्रयास किया। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा।
मुसम्बी का जूस चढ़ाने का था आरोप ग्लोबल हास्पिटल पर डेंगू मरीज को मुसम्बी का जूस चढाने का आरोप लगा था। हालांकि बाद में जांच के दौरान जूस नहीं खराब प्लेटलेट्स पाया गया था। इस मामले में पहले ही अस्पताल को सील किया जा चुका है।
डेंगू मरीज को खराब प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद मरीज की मौत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ग्लोबल हास्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के लोगों ने खराब प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने से मृत प्रदीप पांडेय के परिजनों के साथ सीएमओ दफ्तर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदीप पांडेय के परिजनों ने और उनके साले सौरभ ने सीएमओ दफ्तर पर आत्मदाह का भी प्रयास किया। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा।
मुसम्बी का जूस चढ़ाने का था आरोप
ग्लोबल हास्पिटल पर डेंगू मरीज को मुसम्बी का जूस चढाने का आरोप लगा था। हालांकि बाद में जांच के दौरान जूस नहीं खराब प्लेटलेट्स पाया गया था। इस मामले में पहले ही अस्पताल को सील किया जा चुका है।