Lockdown in Raipur from 9th April to 19th
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर CM भूपेश बघेल की हाई लेवल मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया है की शुक्रवार यानी 9 अप्रैल से रायपुर में पूर्ण रूप से लॉक डाउन लगाने की सहमति बन गयी पर अभी औपचारिक बयां नहीं आया है , पर सूत्रों को माने तो lockdown दुर्ग के तर्ज पे काफी ज्यादा सख्त Lockdown होगा।
रायपुर में लॉकडाउन 9 अप्रेल(शाम 6 बजे) से 19 अप्रेल (सुबह 6) तक बैंक भी रहेंगे बंद किराना, सब्जी, फल मार्केट भी बंद रहेंगे।
राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम 5 बजे से लॉकडाउन लगने जा रहा है। लोगों की बेहद लापरवाही और मनमानी के कारण सरकार और प्रशासन को ऐसा फैसला लेना पड़ रहा है। सरकार लॉकडाउन में मूड में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन लोग खुलेआम जिस तरह से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए सरकार को लॉकडाउन के लिए मजबूर किया है।