Logan Van Beek Played Against India A 20 Days Ago From New Zealand A Now Playing T20 World Cup For Netherlands – T20 World Cup: 20 दिन पहले भारत-ए के खिलाफ न्यूजीलैंड से खेला था यह खिलाड़ी, अब नीदरलैंड की वर्ल्ड कप टीम में
लोगन वान बीक – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार (16 अक्तूबर) को हुई। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उलटफेर कर दिया। वहीं, दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को हराया। दूसरे मैच के दौरान नीदरलैंड के एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उसका नाम लोगन वान बीक है।
दरअसल, लोगन वान बीक पिछले महीने भारत के दौरे पर आई न्यूजीलैंड ए टीम के सदस्य थे। उन्होंने 27 सितंबर को भारत ए के खिलाफ मैच भी खेला था। उस समय किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम से नहीं। लोगन वान बीक नीदरलैंड की ओर से उतरे। मध्यम गति के इस गेंदबाज ने यूएई के खिलाफ दो ओवर में 19 रन दिए।
लोगन वान बीक की कहानी दिलचस्प है। वह 2009 में न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड अंडर-19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेले थे। इसके अलावा वह खाली समय में स्पोर्ट्स कोच का भी काम कर चुके हैं। वान बीक पूर्व क्रिकेटर सैमी गुइलेन के पोते हैं। सैमी गुइलेन ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था।
ये भी पढ़ें: UAE vs NED T20: टी20 विश्व कप में नीदरलैंड का विजयी आगाज, रोमांचक मैच में यूएई को तीन विकेट से हराया
वान बीक 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम के सदस्य थे। इसके बाद 2014 में उन्होंने नीदरलैंड के लिए 2014 टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। उन्होंने पहला मैच 14 मार्च 2014 को यूएई के खिलाफ खेला था। उनके करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। छह मैचों में उ्होंने सिर्फ दो विकेट लिए थे और तीन रन ही बनाए थे। सातवें मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन देकर तीन विकेट लिए थे। इस मैच में नीदरलैंड ने 45 रनों से जीत हासिल की थी। वान बीक ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेला था। फिर उसी देश की ए टीम के लिए भी खेले।
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार (16 अक्तूबर) को हुई। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उलटफेर कर दिया। वहीं, दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को हराया। दूसरे मैच के दौरान नीदरलैंड के एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उसका नाम लोगन वान बीक है।
दरअसल, लोगन वान बीक पिछले महीने भारत के दौरे पर आई न्यूजीलैंड ए टीम के सदस्य थे। उन्होंने 27 सितंबर को भारत ए के खिलाफ मैच भी खेला था। उस समय किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम से नहीं। लोगन वान बीक नीदरलैंड की ओर से उतरे। मध्यम गति के इस गेंदबाज ने यूएई के खिलाफ दो ओवर में 19 रन दिए।