
Mahatma Gandhi Spectacles Sold at Bristol Auction in £260,000
ब्रिस्टल (East Bristol Auctions) की एक नीलामी एजेंसी ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का चश्मा 2.55 करोड़ रुपये में नीलाम किया है. इसे अमरीका के एक कलेक्टर ने ख़रीदा है। चश्मे के मालिक का कहना है कि उनके पास यह चश्मा पीढ़ी दर पीढ़ी से रखी हुई थी और इसे अब नया ठिकाना मिल गया साथ हीं उन्हे 2.55 करोड़ रुपये भी मिले हैं जो की वो अपने बेटी के साथ शेयर करना चाहते है।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुजुर्ग ने एक समय इस चश्मे को बेकार समझ के फेंकना चाहते थे और उसी चश्मे ने उनकी जिंदगी बदल दी है. नीलामी करने वाले कंपनी ने रिसर्च में पाया कि ये चश्मा गांधी जी की पहली चश्मा थी जिसे उनके चाचा ने उनको दी थी और चश्मे के मालिक को ये चश्मा उनके परिवार के एक सदस्य को गांधी जी के अफ्रीका के दौरे पर 1920 के दशक में एक मुलाकात के दौरान प्राप्त हुआ।