
जम्मू में महबूबा मुफ्ती
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
अनंतनाग प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत सात पूर्व विधायकों व एक नगरपालिका पार्षद को अनंतनाग जिले की खन्नाबल हाउसिंग कॉलोनी के सरकारी आवास 24 घंटे में खाली करने के लिए कहा है।
ऐसा न होने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है। मुफ्ती को पिछले महीने भी श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले गुपकार इलाके में स्थित उनके फेयरव्यू आवास से बेदखली का नोटिस दिया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि अनंतनाग के उपायुक्त के आदेश पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा रविवार को जारी बेदखली नोटिस में महबूबा मुफ्ती के अलावा पूर्व विधायक मोहम्मद अल्ताफ वानी, पूर्व विधायक अब्दुल रहीम राथर, पूर्व विधायक अब्दुल मजीद भट शामिल हैं।
इसके अलावा पूर्व विधायक अल्ताफ अहमद वाणी, पूर्व एमएलसी बशीर शाह, पूर्व एमएलसी चौधरी निजामुद्दीन, पूर्व विधायक अब्दुल कबीर पठान और एमसी पार्षद शेख मोहिउद्दीन (निधन हो चुका) शामिल हैं।
इसबीच नेकां के पूर्व विधायक अब्दुल मजीद भट ने कहा कि हम कहां जाए। प्रशासन को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।