
Mumbai Police Busted False TRP Racket: ‘मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया जिसमें निजी टेलीविजन चैनल शामिल थे, जिन्होंने उनकी टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) में हेरफेर किया। मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने रिपब्लिक टीवी और दो अन्य मराठी स्थानीय शहर-आधारित चैनलों का नाम दिया। अर्नब गोस्वामी ने पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह से माफी की मांग की, उन्होंने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अपनी रिपोर्ट के लिए चैनल की वज़ह से मुंबई पुलिस यह कारवाई कर रही है।

मुंबई पुलिस ने बताया की बताया कि यह घोटाला चैनलों पर होने वाले घरेलू आंकड़ों पर आधारित था, जो इसका इस्तेमाल रेटिंग में हेरफेर करने के लिए करते थे। पुलिस प्रमुख ने कहा, “इन रेटिंगों के आधार पर उन्हें अवैध विज्ञापन धन प्राप्त हुआ। अगर यह आरोप साबित होते है तो यह धोखाधड़ी मानी जाएगी, हमने पाया कि कुछ चैनल इसे अंजाम देने के लिए BARC द्वारा अनुबंधित एजेंसी हंसा रिसर्च ग्रुप के पूर्व कर्मचारियों का भुगतान कर रहे थे।”