
Times Now के रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग पेडलिंग के आरोपी अनुज केशवानी जिन्हे सुशांत केस में अरेस्ट किया गया था। उन पर ड्रग पेडलिंग का आरोप है और फिलहाल जूडिशल कस्टडी में है।अनुज केशवानी और राहिल के साथ हुई पूछताछ में दोनों ने 2 फेमस TV STARS – अबिगैल पांडे और सनम जौहर का नाम लिया। एनसीबी की तरफ से इन दोनों को समन भेज दिया गया था। थोड़ी देर बाद ही अब अबिगैल और सनम एनसीबी दफ्तर पहुंच गए है और पूछताछ जारी है।

साथ ही दावा किया जा रहा है एक बड़ी ऐक्ट्रेस जिन्होंने पूर्व ब्यूटी पेजेंट का खिताब भी जीता हैं उनका नाम भी अनुज केशवानी ने पूछताछ में लिया है । हालाँकि अभी नाम का खुलासा नहीं हुआ है , रिपोर्ट की माने तो NCB को इस बड़ी ऐक्ट्रेस और एक टैलंट मैनेजर के बीच हुई ड्रग से संबंधित चैट भी मिली है।