
कोरोना काल में भी NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड। साथ ही NTA ने यह भी स्पस्ट कर दिया है की आने वाले आगामी एग्जाम भी नहीं टाले जाएंगे। जबकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET एवं JEE को स्थगित करने की मांग जारी थी. सरकारी सूत्रों की माने तो JEE मेंस में लगभग 6.5 लाख छात्र भाग लेंगे। JEE मेंस का एग्जाम 1 से 6 सितम्बर को लिया जाएगा जबकि NEET की परीक्षा 13 सितम्बर को होगी ।

NTA के द्वारा अन्य परीक्षाओं की तारीख
IGNOU पीएचडी – 4 अक्टूबर
ICAR AIEEA (UG) – 7 से 8 सितम्बर
DUET डी.यू.इ.टी – 6 से 11 सितम्बर
IGNOU ओपेनमैट – 15 सितम्बर
UGC NET – 16 से 18 और 21 से 25 सितम्बर
AIAGPT – 28 अक्टूबर
सभी परीक्षाओ के प्रवेश पत्र 15 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे एवं परीक्षाओ के सभी शिफ्ट के पहले और बाद में एग्जाम सेंटर को अच्छी तरह से सैनिटाइज़ किया जाएगा।