
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में कानून और व्यवस्था के हालात बेहद खराब हो गए हैं। जियो न्यूज ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि यहां पूरे प्रांत में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। अगस्त के मध्य और नवंबर के अंतिम सप्ताह तक प्रांत में कम से कम 118 आतंक हमले दर्ज हुए, जबकि 26 पुलिसकर्मी, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के 12 कर्मियों और 17 नागरिक मारे गए।
द न्यूज इंटरनेशनल द्वारा सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर, दक्षिणी क्षेत्रों और मर्दन क्षेत्र सहित कई जिलों में हाल ही में हुए हमलों के बाद पुलिस पूरे प्रांत में हाई अलर्ट पर है। जियो न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि पुलिस के अलावा, प्रमुख राजनेताओं ने भी धमकी मिलने की शिकायत की है। उनके कुछ घरों को भी ग्रेनेड से निशाना बनाया गया है। रविवार को, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) प्रांत की प्रवक्ता समर बिलौर ने कहा कि उनके प्रांतीय अध्यक्ष आइमल वली खान को उनकी हत्या की साजिश के बारे में फोन आया था। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ऐसी धमकियों की निंदा की है।
एफआईए के सहायक निदेशक की हत्या
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के 48 वर्षीय सहायक निदेशक इनामुल्लाह खान की हमलावरों ने मोहल्ला मीर में अपने परिवार के साथ एक निर्माणाधीन घर में गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों की पहचान शरीफुल्ला और अली बहादर के रूप में हुई है। हमले में खान का परिवार बाल-बाल बचा। उनके परिवार का हमलावरों से कोई विवाद नहीं था। फिलहाल जांच जारी है।
अफगानिस्तानी सीमा पर फायरिंग की निंदा
पीएम शहबाज शरीफ ने अशांत बलोचिस्तान प्रांत स्थित चमन क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अफगानिस्तानी तालिबान बलों द्वारा की गई गोलीबारी की निंदा की है। इस फायरिंग में दस लोगों की मौत हुई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। बता दें कि दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए अहम मुख्य सीमा पर गोलीबारी की इस घटना के बाद सोमवार को भी इस्लामाबाद और अफगानिस्तान के तालिबान शासकों में तनाव रहा। शहबाज ने कहा कि यह घटना अकारण की गई जो दुर्भाग्यपूर्ण थी।
बलोचिस्तान में बम धमाका, एक की मौत
पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत के अवारन जिले में एक धमाके के बाद एक मौत और सात अन्य के घायल होने की सूचना है। यह धमाका अवारन के मुख्य बाजार में एक दुकान में हुआ और दुकानदार की मौत हो गई। इस विस्फोट में आसपास की दूसरी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा।