Police Issued Traffic Advisory Regarding India South Africa Match In Delhi – Ind Vs Sa: दिल्ली में आज इन रास्तों से बचकर निकलें, भारत-द अफ्रीका के मैच को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली गेट स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन होगा। दोपहर डेढ़ बजे से मैच खेला जाएगा। मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में यातायात पुलिस ने मैच के दौरान रात तक मैच खत्म होने तक स्टेडियम के पास से न गुजरने की एडवाइजरी जारी की है।
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग पर बस एवं भारी वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। यातायात पुलिस ने दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग व गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच वाहनों को नहीं आने की सलाह दी है।
वहीं, गेट नंबर एक-सात से प्रवेश करने वाले दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग से स्टेडियम पहुंच सकते हैं। गेट नंबर 8-15 का प्रवेश जवाहर लाल नेहरू मार्ग से होगा। गेट नंबर 16-18 का प्रवेश बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से होगा।
सुबह 11.30 बजे से रात 11 बजे तक यह सड़के रहेंगी प्रभावित -राजघाट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग -जवाहर लाल नेहरु मार्ग से कमला मार्केट -असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट -बहादुरशाह जफर मार्ग पर राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट -लेबल लगाकर रखना होगा अनिवार्य
-मैच के लिए आने वाले दर्शकों को पार्किंग लेबल होने पर पार्किंग मिलेगी। पार्किंग के लिए रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, असफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग से जाना होगा। -दिल्ली गेट पर यू-टर्न की अनुमति रहेगी। -बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से लेकर आईपी फ्लाईओवर तक सड़कों पर वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं।
-दर्शकों के लिए पार्क एंड राइड की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग, वेलड्रोम रोड के नीचे होगी। यहां दर्शक अपनी गाड़ी को खड़ा कर बस के माध्यम से स्टेडियम तक पहुंच सकते हैं। बसें मैच शुरु होने से दो घंटे पहले व मैच शुरु होने के एक घंटे बाद तक चलती रहेंगी।
विस्तार
दिल्ली गेट स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन होगा। दोपहर डेढ़ बजे से मैच खेला जाएगा। मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में यातायात पुलिस ने मैच के दौरान रात तक मैच खत्म होने तक स्टेडियम के पास से न गुजरने की एडवाइजरी जारी की है।