
– फोटो : [email protected] Silvio Berlusconi
ख़बर सुनें
विस्तार
इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी दोस्ती रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कितनी गहरी है। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच इस ऑडियो के वायरल होने से वे सवालों के घेरे में आ गए हैं। वायरल ऑडियो में जन्मदिन पर बधाई का जिक्र है। इटली के ‘ला प्रेस’ समाचार एजेंसी ने इस बारे में खबर प्रकाशित की है।
पुतिन ने वोदका की 20 बोतलें तो मैंने रेड वाइन की बोतलें भेजी
इस ऑडियो टेप में इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी शेखी बघारते हुए कह रहे हैं कि हाल ही में एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनका संपर्क बहाल हुआ और दोनों ने एक दूसरे को वोदका, वाइन व शुभकामना संदेश भेजे थे। उन्होंने कहा कि पुतिन ने शुभकामना के रूप में मुझे वोदका की 20 बोतलें भेजी थीं बदले में मैंने लैम्ब्रुस्को (महंगी रेड वाइन) की 20 बोतलें और ऐसा ही एक मधुर संदेश उन्हें भेजा। इस ऑडियो टेप में बर्लुस्कोनी (86) इस सप्ताह संसद में हुई मुलाकात के दौरान अपनी मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी पार्टी फोर्जा इटैलिया के सांसद से बात कर रहे हैं।
ऑडियो टेप में रूस का बचाव करते नजर आए बर्लुस्कोनी
ऑडियो टेप में, बर्लुस्कोनी ने युद्ध में रूस के रुख का बचाव करते हुए अपने सांसदों से कहा कि क्योंकि हम यूक्रेन को हथियार और वित्तपोषण दे रहे हैं इसलिए रूस भी अपना बचाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूसी अधिकारी बता रहे हैं कई पश्चिमी देश मिलकर रूस के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई।
चर्चा में क्यों है यह ऑडियो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह सब कुछ बर्लुस्कोनी के 86वें जन्मदिन के मौके पर हुआ। इससे चार दिन पहले ही इटली के राष्ट्रीय चुनाव में दक्षिणपंथियों को जीत हासिल हुई थी। यह खबर इसलिए पहले पन्ने पर प्रकाशि की गई क्योंकि एक ओर तो जॉर्जिया मेलोनी के नेतृत्व वाला इटली का कंजरवेटिव गठबंधन रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन का पुरजोर समर्थन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर गठबंधन में शामिल ‘फोर्जा इटालिया’ पार्टी के एक दिग्गज नेता बर्लुस्कोनी, पुतिन के साथ अपने संबंधों का बखान कर रहे हैं।