
रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन: दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में हाल ही में दिल का ऑपरेशन करने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार देर रात निधन हो गया। पासवान (74), जो पांच दशकों से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में थे और देश के सबसे प्रसिद्ध दलित नेताओं में से एक हैं, पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती हैं।

मिस यू पापा, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख चिराग पासवान ने ट्वीट कर अपने नेता के निधन की जानकारी दी।