अबू धाबी में एक बार फिर फिल्मी सितारों की महफिल सजने वाली हैं। आईफा 2023 का आयोजन यस आइलैंड में होगा, जिसके लिए एक प्री मीट रखी गई थी। इस प्री मीट में इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन जब सलमान खान पहुंचे तो उन्होंने पूरी लाइमलाइट लूट ली। अभिनेता को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और अभिनेता की अंगूठी पर सबकी निगाहें टिक गईं। लेकिन ये खुशी पल भर की ही थी।
सोशल मीडिया पर सलमान खान की रिंग के साथ की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसी लकी ही मान रहा है, तो कुछ लोग सगाई के कयास भी लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सलमान खान तो पूरे ही लकी हैं, उन्हें क्या किसी लकी चीज को पहनने की जरूरत है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये रिंग सलमान को पिता सलीम खान ने दी है, जैसा कि उन्होंने अपने सभी बच्चों को दिया है। कुछ यूजर सगाई की बातें भी करने लगे लेकिन जब उन्होंने सलमान खान की मिडिल फिंगर में रिंग देखी तो उनकी खुशी पलभर में टूट गई।