
गिरफ्त में आरोपी…
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बचाव किया। अतिरिक्त पुलिस बल थाने से बुलाया तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने 16 आरोपी गिरफ्तार कर लिए। दरोगा की तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 17 नामजद व कुछ अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।
बृहस्पतिवार की सुबह दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। लाठी-डंडो से मारपीट की गई और एक दूसरे पर पथराव किया गया। सूचना पर दरोगा आकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची तो दोनों पक्षों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बचाव किया और थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। पुलिस टीम पर पथराव कर रहे आरोपियों की धरपकड़ की गई।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। इन दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया। पकड़े गए आरोपियों में गांव गुमसानी निवासी आनंद, समरपाल, राजकुमार, विपिन, रंजीत, अजय, पतराम, विशाल भारती, चतरू, मोंटी, कविता, मलका, लक्ष्मी और गांव शाहपुर निवासी सोनू, विरेंद्र और कुलदीप शामिल हैं। अज्ञात की पहचान की जा रही है।