Sanjay Mishra And Neena Gupta Starre Film Vadh Will Release On December 2022 In Cinemas – Vadh: बुजुर्गों की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट, क्या ‘मनोहर कहानियां’ पढ़ने के बाद होगा ‘वध’!
संजय मिश्रा की फिल्म वध का पोस्टर – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कभी फिल्म ‘ग्वालियर’ के नाम से बनने वाली कमाल के कलाकारों संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म का नाम अब बदलकर ‘वध’ हो चुका है। लेकिन फिल्म में वध किसका होगा, कौन करेगा, कहां करेगा, क्यों करेगा, कब करेगा, ये सारे सवाल फिल्म की रिलीज पास आने के साथ साथ सुर बदलने लगे हैं। शुक्रवार को फिल्म का एक नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें अभिनेता संजय मिश्रा अपने समय की चर्चित पत्रिका ‘मनोहर कहानियां’ पढते नजर आ रहे हैं। ‘मनोहर कहानियां’ को एक समय में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पत्रिका का तमगा हासिल रहा है।
निर्देशक जोड़ी राजीव बरनवाल और जसपास संधू ने फिल्म ‘वध’ को लिखा भी है। इन दोनों ने ये फिल्म ‘ग्वालियर’ के नाम से काफी पहले बना ली थी लेकिन कोरोना संक्रमण काल के चलते इसका प्रदर्शन अटका रहा। अब फिल्म के निर्माताओं के रूप में इससे लव रंजन भी जुड़ चुके हैं। 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म के नए पोस्टर को लेकर लव रंजन ने एक ट्वीट भी किया है।
कभी फिल्म ‘ग्वालियर’ के नाम से बनने वाली कमाल के कलाकारों संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म का नाम अब बदलकर ‘वध’ हो चुका है। लेकिन फिल्म में वध किसका होगा, कौन करेगा, कहां करेगा, क्यों करेगा, कब करेगा, ये सारे सवाल फिल्म की रिलीज पास आने के साथ साथ सुर बदलने लगे हैं। शुक्रवार को फिल्म का एक नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें अभिनेता संजय मिश्रा अपने समय की चर्चित पत्रिका ‘मनोहर कहानियां’ पढते नजर आ रहे हैं। ‘मनोहर कहानियां’ को एक समय में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पत्रिका का तमगा हासिल रहा है।