
SBICAP SECURITIES जो कि STATE BANK की ही सब्सिडियरी कंपनी है इस महीने अपरिहार्य कारणों से 2200 से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है । इतने वर्षों में ये पहली बार हुआ है । साथ ही साथ 25 से ज्यादा कर्मचारियों को नॉकरी से भी हाथ धोना पड़ा । कोरोना संकट के समय कंपनी के द्वारा इस तरह का फैसला लेना कर्मचारियों में असंतोष का कारण बना हुआ है।

कर्मचारियों के मुताबिक मौजूदा समय मे कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा अनाब सनाब टारगेट देकर कर्मचारियों को प्रताड़ित भी किया जा रहा । कर्मचारियों मुताबिक उनके फील्ड में नेशनल एवरेज के अनुसार सैलरी भी बहुत कम है और प्रेशर बहुत ज्यादा । चूंकि अभी कोरोना काल की वजह से कही नॉकरी भी नही है इसलिए मजबूरन काम करना पड़ रहा। यह पूरा बदलाव पिछ्ले 1 वर्षो में आया है। इससे पहले कंपनी में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।
और ऐसी स्तिथि में लिया गया ये फैसला कर्मचारियों के दैनिक जीवन पे भी प्रभाव डाल रहा। उनके बैंक लोन के EMI , दैनिक खर्चे , पारिवारिक खर्चे ,राशन के खर्चे ,बिजली बिल , बच्चो की फीस , दवाईया इत्यादि ।