Sensex Opening Bell Share Market Opening Share Market Today Sensex Nifty – Sensex Opening Bell: मंगलवार को बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी 18350 के नीचे
शेयर बाजार – फोटो : iStock
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार को शुरुआती सेशन में सेंसेक्स में लगभग 285 अंकों की जबकि निफ्टी में 75 अंकों की गिरावट दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 0.46% की गिरावट के साथ 61,520 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 0.41% फिसलकर 18,345.00 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉबर और एनबीसीसी के शेयर 3% की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। मंगलवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में लाल निशान पर कारोबार शुरू हुआ।
# मंगलवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में लाल निशान पर कारोबार शुरू हुआ # निफ्टी के अलग-अलग इंडेक्स का मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ये रहा कारोबार
अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। हफ्ते के पहले दिन डाऊ जोंस 163 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक कंपनियों के शेयरों पर ब्याज दरों से संबंधित फेड के फैसले का नकारात्मक असर दिख रहा है। इस दौरान मेटा के शेयर चार प्रतिशत तक टूट गए हैं। टेक आधारित इंडेक्स नैस्डेक में 1.49 फीसदी और S&P 500 में 0.90 फीसदी की कमजोरी आई हे। एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 0.20 फीसदी की तेजी और कोरिया के KOSPI में 0.45 फीसदी की कमजोरी है। SGX Nifty में इस समय 45 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजार में सुस्ती का इशारा कर रहा है। इससे पहले हफ्ते के पहले दिन घरेलू बेंचमार्क सेंसेक्स में 468 अंकों की तेजी रही थी।
डाबर के 1.9 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। 1.06 फीसदी हिस्सेदारी की बिकवाली की गई है। यह डील 571 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुआ है। इनका मूल्य 1079 करोड़ रुपए है। इस डील के बाद डाबर के शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 571 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
विस्तार
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार को शुरुआती सेशन में सेंसेक्स में लगभग 285 अंकों की जबकि निफ्टी में 75 अंकों की गिरावट दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 0.46% की गिरावट के साथ 61,520 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 0.41% फिसलकर 18,345.00 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉबर और एनबीसीसी के शेयर 3% की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। मंगलवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में लाल निशान पर कारोबार शुरू हुआ।