
श्रद्धा मर्डर केस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में शुक्रवार को आफताब पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट करवाया जाएगा। एफएसएल के अधिकारियों ने गुरुवार शाम इसकी सूचना दी। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से एफएसएल की चार सदस्यीय टीम व मामले की जांच कर रहे अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचकर आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट करेंगे।
फोरेंसिक अधिकारियों ने बताया कि आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट शुक्रवार को कराया जाएगा। सुरक्षा कारणों से एफएसएल की 4 सदस्य टीम व मामले की जांच कर रहे अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचकर आफताब का पोस्ट नारको टेस्ट करेंगे। इसे सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इसमें पॉलीग्राफ टेस्ट और नारको टेस्ट में किए गए सवाल-जवाब को क्रॉस क्वेश्चन कर पूछा जाएगा। आफताब फिलहाल तिहाड़ जेल नंबर चार में बंद है वहीं पर इससे सवाल जवाब किए जाएंगे।
जरूरत पड़ी तो…
गौरतलब है कि रोहिणी स्थित आंबेडकर अस्पताल में बृहस्पतिवार को आफताब का नार्को टेस्ट हुआ। एफएसएल के अधिकारियों ने इसे सफल बताया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट भी करवाया जाएगा। इसके लिए आफताब को अस्पताल न ले जाकर सीधे एफएसएल लाया जाएगा। उसकी काउंसलिंग कराकर टेस्ट का एक और सेशन कराया जाएगा।
एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. संजीव गुप्ता ने आफताब के नार्को टेस्ट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो टेस्ट हुआ है उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर ली जाएगी। जरूरत लगेगी तो पोस्ट नार्को टेस्ट भी करवाया जाएगा। फिलहाल यह कब होगा या नहीं अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने बृहस्पतिवार हुए टेस्ट के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद गोपनीय प्रक्रिया है। कुछ समय बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।
पुलिस का दावा…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश को झकझोर देने वाले बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब की गर्दन पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस अब दावा कर रही है कि उनके पास आफताब को सजा दिलवाने के लिए काफी सबूत इकट्ठे हो चुके हैं। इससे पूर्व पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा चुकी है। उसकी रिपोर्ट आना बाकी है।