Strong Icy Wind Blow In Delhi From Tuesday There Is A Possibility Of Fog From This Week – अब कड़ाके की सर्दी दिखाएगी तेवर: कल से चलेंगी तेज बर्फीली हवा, इस सप्ताह से कोहरा पड़ने की भी संभावना
सर्द हवा बढ़ाएगी सर्दी – फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली में दिसंबर माह में अब तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। यह महीना अभी कंपकंपा देने वाली सर्दी की बजाए दिन में गर्मी का अहसास करा रहा है। लेकिन अब मंगलवार से तेज बर्फीली हवा मैदानी इलाकों में सर्दी को बढ़ा देंगी। सप्ताह के अंत तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी अपने तेवर कड़े कर देगी। इस सप्ताह से घना कोहरा पड़ने का भी अनुमान है।
दिसंबर के मध्य की शुरूआत हो गयी है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री से ऊपर चल रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अमूमन 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रहता है, लेकिन इस बार यह तीन से चार डिग्री अधिक चल रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से बर्फीली हवा के तेज होने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट होनी शुरू होगी। पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से भी यह गिरावट दर्ज होगी। मंगलवार से तापमान 26 डिग्री और आठ डिग्री तक रहने का अनुमान है।
शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री तक पहुंच जाएगा। दरअसल अभी तक कोहरे नहीं पड़ा है और इसी कारण से धूप धरती तक पहुंच रही है। जब कोहरा पड़ेगा तब सर्दी से राहत खत्म होगी। इस सप्ताह से कोहरा पड़ने की भी संभावना है।
विस्तार
दिल्ली में दिसंबर माह में अब तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। यह महीना अभी कंपकंपा देने वाली सर्दी की बजाए दिन में गर्मी का अहसास करा रहा है। लेकिन अब मंगलवार से तेज बर्फीली हवा मैदानी इलाकों में सर्दी को बढ़ा देंगी। सप्ताह के अंत तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी अपने तेवर कड़े कर देगी। इस सप्ताह से घना कोहरा पड़ने का भी अनुमान है।