
सुकेश चंद्रशेखर
– फोटो : अमर उजाला-फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
मनी लॉड्रिंग और ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर परिजनों को धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। पत्र में दावा किया गया है कि पहले लगाए गए आरोपों की वजह से उसके परिजनों को धमकी दी गई है।
सुकेश ने दावा किया है कि 16 और 17 नवंबर को उसकी मां समेत अन्य परिजनों के पास अज्ञात नंबर से फोन किए गए। आरोप है कि यह फोन सत्येंद्र जैन के करीबियों ने किया था। इसके अलावा सुकेश ने दावा किया कि 21 और 24 नवंबर को सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के वेरिफाइड फोन नंबर से फोन कर धमकी दी गई।
सुकेश का दावा है कि उसके परिवार वालों ने इस कॉल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तब इन दोनों नेताओं के लोगों ने इस नंबर से उसके वकील को फोन किया था। उसने पत्र में आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन जेल के अंदर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पत्र में सुकेश ने यह पूछा है कि मनीष सिसोदिया उससे संपर्क क्यों करना चाहते हैं।
जेल में प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप
इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से लिखे एक चिट्ठी में मंत्री सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में उससे प्रोटेक्शन मनी के तौर पर उससे 10 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप लगया था। साथ ही कहा था कि राज्यसभा में सीट देने का वादा कर उससे 50 करोड़ रुपये वसूले गये थे। उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाया था।
सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया था कि उसने जो भी आरोप सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए हैं। अगर वो गलत हैं तो उसे फांसी पर लटका दिया जाए। सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में उसकी पिटाई करने का भी आरोप लगाया था। सुकेश ने यह भी आरोप लगाया था कि जेल में उसकी पत्नी को भी प्रताड़ित किया जा रहा है।