
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: Bihar State Election; रजद के मुखियाँ तथा इस बिहार चुनाव में कांग्रेस और रजद के मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है की बीजेपी और JDU के 15 साल के कार्यकाल में करीब 30000 करोड़ के 60 घोटाले हुए।
बतादे की बिहार इलेक्शन में नितीश सरकार के खिलाफ वहा के स्थानीय में काफी गुस्सा है और बेरोज़गारी जैसे मुद्दे पर चुनाव हो रहे है और साडी पार्टी तेजस्वी यादव को फॉलो करते हुए नज़र आ रही है।

वही संजय राउत ने कहा की बिना किसी सहारे के एक युवक, जिसके परिवार के सदस्य जेल में हैं और सीबीआई और आईटी विभाग उसके पीछे है, बिहार के एक राज्य में सभी को चुनौती दे रहा है। अगर तेजस्वी यादव कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।