
एलिजाबेथ होम्स
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
रक्त परीक्षण स्टार्टअप थेरानोस की संस्थापक एलिजाबेथ होम्स को अदालत ने निवेशकों को धोखा देने के लिए 11 साल, तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। एलिजाबेथ ने मात्र 19 साल की उम्र में थेरानोस की शुरुआत की थी और वह दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला अरबपति बन गईं। वहीं 2018 में थेरानोस स्टार्टअप को पूरी तरह से बंद कर दिया था।
एलिजाबेथ होम्स ने अमेरिका में ब्लड टेस्ट में क्रांति लाने का वादा किया था। आरोप है कि इसके नाम पर उन्होंने निवेशकों को धोखा दिया। कैलिफोर्निया में अमेरिकी जिला जज एडवर्ड डेविला ने होम्स को निवेशक धोखाधड़ी के तीन और साजिश के एक मामले में सजा सुनाई।
ज्यूरी ने 38 वर्षीय होम्स को तीन महीने तक चले मुकदमे के बाद इस साल की शुरुआत में दोषी ठहराया था। सुनवाई के दौरान होम्स ने रोते हुए कहा कि वह अपनी असफलताओं से निराश हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह कई चीजें अलग तरीके से करतीं।
दरअसल, होम्स एक स्टार्टअप शुरू किया था। उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसी ब्लड एनालाइजर विकसित की है, जिसे कहीं भी ले जाया जा सकेगा। इस मशीन से आसानी से ब्लड टेस्ट हो जाएंगे। मशीन की मदद से उंगली से खून लेकर सारे परीक्षण किए जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें खूब निवेश मिला। बाद में उनके सभी दावे झूठे निकले।