खोजी पत्रकारिता पर बनी फिल्मों के प्रशंसकों के लिए महीने के तीसरे शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामले पर बनी फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। यूनिवर्सल पिक्चर्स की ये फिल्म है ‘शी सेड’ (She Said) और ये उस खोजी खबर अभियान पर आधारित है जिसका खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया था। इन खोजी खबरों की इस श्रृंखला के चलते ही फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन के अनैतिक कृत्यों का खुलासा हुआ और यहीं से दुनिया में ‘मी टू’ अभियान की शुरुआत भी मानी जाती है।
Avatar the Way of Water: अवतार द वे ऑफ वॉटर का नया ट्रेलर रिलीज, पेंडोरा की शानदार दुनिया देख रह जाएंगे हैरान
पुलित्जर पुरस्कार विजेता न्यूयॉर्क टाइम्स की खोजी खबरों की श्रृंखला पर आधारित फिल्म ‘शी सेड’ (She Said) इस अखबार के दो संवाददाताओं जोडी कैंटॉर और मेगन वोहे की हार्वे वेनस्टेन यौन अपराध मामले की मेहनत पर आधारित है। ये कहानी हॉलीवुड के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली फिल्म निर्माता की शख्सीयत को उधेड़कर रख देने वाली कहानी है। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘शी सेड’ (She Said) खोजी पत्रकारिता की ताकत की एक झलक दिखाती है और बताती है कि दुनिया भर में तहलका मचा देने वाले ‘मी टू’ अभियान की शुरुआत कैसे हुई?
Disenchanted: डिसेनचांटेड का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन से ओटीटी पर उठा सकेंगे फिल्म का लुत्फ
सच की तलाश में रात दिन एक कर देने वाले पत्रकारों जोडी कैंटॉर और मेगन वोहे की ये कहानी इन यौन शोषण का शिकार हुए और इन घटनाओं के चश्मदीदों के साहस की भी कहानी है। इन लोगों ने एक दबंग फिल्म निर्माता से घबराए बिना दुनिया के सामने आने का हौसला दिखाया और लगातार लोगों का यौन शोषण कर रहे एक ‘शिकारी’ को रोकने में कामयाबी पाई। इन दोनों पत्रकारों की निडरता और समर्पण ने अमेरिका में एक राष्ट्रीय स्तर की बहस शुरू करने में चिंगारी का काम किया और यहीं से दुनिया भर में खासतौर से हॉलीवुड में यौन शोषण के मामलों के खुलासे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
Adele: ग्रैमी पुरस्कार विजेता सिंगर एडेल ने अपने नाम के सही उच्चारण का किया खुलासा,आज तक गलत पुकार रहे थे फैंस
फिल्म ‘शी सेड’ (She Said) में मेगन वोहे का किरदार केरी मुलिगन ने निभाया है। वह कहती हैं, ‘मुझे ये महसूस हुआ कि मेगन के लिए ये किसी ईश्वरीय आह्वान जैसा था। वह कुछ और करने के लिए बनी ही नहीं थी। इसके लिए फौलाद का जिगर चाहिए कि आप किसी के घर का दरवाजा खटखटाएं और कहें कि मुझे आपसे उस बारे में बात करनी है जो शायद आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा राज रहा है।’
Rapper Takeoff Dead: अमेरिकी रैपर टेकऑफ की हत्या, डाइस खेलते समय मारी गई गोली
वहीं, फिल्म में जोडी कैंटॉर का किरदार निभा रही जोए कजान कहती हैं, ‘मुझे लगा कि जोडी और मेगन की साझेदारी इस कहानी का वह सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, जो हम फिल्म के जरिये बताना चाहते हैं। ये कुछ ऐसा है जो सिनेमा के परदे पर बिरले ही देखने को मिलता है। ये बहुत कम होता है कि आपको एक ऐसी महिला का किरदार करने को मिले और आपको परदे पर किसी दूसरी हीरोइन के साथ ऐसी जोड़ी बनाने का मौका मिले। इन दोनों पत्रकारों के बीच की सहजीविता और एक दूसरे के सहारे चलकर, एक दूसरी की मेधा, एक दूसरे की सत्यनिष्ठा और एक दूसरे की धुन की संगत बनकर जो हासिल किया वह बहुत ही प्रेरणादायक है।’
Me Too: वह मुझे होटल के रूम में ले गया और… डांसर ने बताई हॉलीवुड प्रोड्यूसर की सच्चाई, 2017 में लगा था आरोप