टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के अचानक दुनिया को अलविदा कहने से फैंस सहित इंडस्ट्री के लोग भी गहरे सदमे में हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी खुशमिजाज इंसान आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है। वैशाली हमेशा खुश रहने वाली इंसान थी। इसकी झलक उनके फनी वीडियोज में देखने को मिलती है। इसके अलावा एक्ट्रेस दरियादिल भी थी। उनके कजिन इस बारे में एक ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप भी वैशाली की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
Vivaad Bollywood Ke: जब ईशा देओल के गुस्से की शिकार हुईं अमृता राव, थप्पड़ तक पहुंच गई थी बात
Vivaad Bollywood Ke: जब ईशा देओल के गुस्से की शिकार हुईं अमृता राव, थप्पड़ तक पहुंच गई थी बात
हाल ही में वैशाली की कजिन ने बताया कि एक्ट्रेस को अपनी आंखें बहुत पसंद थीं। वह अक्सर कहा करती थीं कि मरने से पहले वह अपनी आंखें दान करना चाहेंगी। इस बारे में उन्होंने अपनी मां को भी बताया था। उनकी चचेरी बहन के मुताबिक वैशाली के अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने एक्ट्रेस की आखिरी इच्छा पूरी करते हुए उनकी आंखें जिला अस्तपताल में दान में दे दीं।