
वर्ल्ड कप ट्रॉफी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
कतर में दो दिन बाद फुटबॉल का महाकुंभ लगने वाला है। वहां 22वें विश्व कप का आगाज रविवार (18 नवंबर) को हो जाएगा। इसके उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। वह 20 और 21 नवंबर को अपनी दो दिन की यात्रा पर कतर में रहेंगे।
करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। पहली बार वर्ल्ड कप नवंबर-दिसंबर के महीने में खेला जाएगा। अभी तक वर्ल्ड कप जून-जुलाई में होता था। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 60 हजार की दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मैच आठ मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा। मिडिल ईस्ट में होने वाला यह पहला वर्ल्ड कप होगा।
ये भी पढ़ें: FIFA WC: मूकोको सबसे युवा तो अल्फ्रेडो सबसे उम्रदराज, जानें फीफा विश्व कप में खिलाड़ियों से जुड़े रोचक तथ्य
आठ ग्रुप में 32 टीमें
सभी टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया है और लीग मैच के बाद हर ग्रुप में शुरुआती दो स्थानों पर रहने वाली टीमें टॉप 16 राउंडम इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच होंगे। 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी और टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को होगा।
ये भी पढ़ें: FIFA WC: 2017 में भारत में हुए अंडर-17 विश्वकप में खेले 12 फुटबॉलर कतर में बिखेरेंगे चमक, फिल फोडेन भी शामिल
समापन समारोह में दिख सकते हैं रणवीर सिंह
समापन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को फीफा ने 20 नवंबर से शुरू होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल को देखने का निमंत्रण भेजा है। रणवीर फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मैचों को देखने के लिए पूर्व खिलाड़ियों और बड़ी हस्तियों को बुलाता है।