
सांकेतिक तस्वीर।
ख़बर सुनें
विस्तार
चंडीगढ़ में अब सभी सार्वजनिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) और पैनिक बटन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। एसटीए अगले कुछ महीने वाहन चालकों को जागरूक करेगा। इसके बाद सख्ती शुरू होगी और चालान काटे जाएंगे।
एसटीए के अनुसार, जिन सार्वजनिक वाहनों में सवारियां सफर करती हैं, उनमें वीएलटीडी और पैनिक बटन लगवाना जरूरी है ताकि महिलाओं और बच्चों को आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। एसटीए अमित कुमार ने बताया कि अब वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा ताकि सभी इन डिवाइस को जल्द से जल्द लगवा लें। दो-तीन महीने बाद सख्ती के साथ चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। डिवाइस के लगने के बाद एसटीए और कमांड सेंटर के पास पूरी जानकारी होगी कि कौन सा वाहन कब-कब और कहां-कहां गया। आपात की स्थिति में सवारी के पास पैनिक बटन को दबाने का विकल्प होगा, जिसके दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर के साथ पुलिस को भी यात्री की लोकेशन के साथ अलर्ट पहुंच जाएगा और समय पर मदद पहुंचाई जा सकेगी। उन्होंने दावा किया कि चंडीगढ़ पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है जहां इसे अनिवार्य किया गया है।