वर्ष 2022 के खत्म होने में बस कुछ ही दिन शेष है। फिल्मों और फिल्मी सितारों के लिए यह वर्ष काफी खास रहा है। करीब दो वर्ष के अंतराल के बाद सिनेमाघरों में फिर खुशहाली लौटी है। लेकिन, प्रोफेशनल लाइफ से अलग अगर सितारों की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो यह वर्ष कुछ फिल्मी सितारों की शादीशुदा जिंदगी के अंत का गवाह भी बना है। साउथ से लेकर टीवी तक तमाम स्टार्स अपने तलाक और अलगाव की खबरों के चलते चर्चा में रहे हैं। आइए जानते हैं…
सोहेल खान-सीमा सचदेव
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और सीमा सचदेव भी इस वर्ष अपने अपने तलाक को लेकर चर्चा में रहे। इस वर्ष दोनों ने अपनी 24 वर्ष की शादीशुदा जिंदगी को खत्म कर दिया। इन दोनों के तलाक की खबर सुन कई लोगों को जबरदस्त झटका लगा।
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह
इस वर्ष भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की खबरों को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहे हैं। खबरों की मानें तो दोनों ने इस साल तलाक के लिए अर्जी दी है। कपल का केस फिलहाल कोर्ट में चल रहा है।
धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने को लेकर इस साल चर्चा में रहे। इन दोनों के तलाक लेने की खबरों से इनके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक घरवालों के समझाने पर दोनों ने अपने रिश्ते को एक मौका देने का फैसला लिया है।