
cm yogi
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अश्विनी वैष्णव, बीएम बोम्मई और स्मृति ईरानी समेत 100 से अधिक भारतीय अगले महीने दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में शामिल होंगे। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो 16-20 जनवरी, 2023 को होने वाले इस बैठक में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले उन्होंने 2018 में डब्ल्यूईएफ के इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। 2021 और 2022 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक को संबोधित किया था।
इस बैठक में शामिल होने वाले दुनिया के अमीरों और शक्तिशाली लोगों की अंतिम सूची को अंतिम रूप देना बाकी है। हालांकि, स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में होने वाले कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों और मुखिया के शामिल होने की उम्मीद है। जी20 शेरपा अमिताभ कांत भी हिस्सा ले सकते हैं।
100 भारतीय कारोबारी भी हो सकते हैं शामिल
दावोस के स्विस स्काई रिसॉर्ट टाउन में होने वाली बैठक में गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी समेत करीब 100 भारतीय कारोबारी शामिल हो सकते हैं। अन्य कारोबारियों में कुमार मंगलम बिरला, एन चंद्रशेखरन, नादिर गोदरेज, अदार पूनावाला, सज्जन जिंदल, राजन एवं सुनील मित्तल, संजीव बजाज और सुदर्शन वेणु, नंदन नीलेकणि, रोशनी नादर मल्होत्रा, बायजू रविंद्रन और विजय शेखर शर्मा भी शिरकत कर सकते हैं।