09:06 AM, 02-Nov-2022
ZIM vs NED T20 Live: जिम्बाब्वे की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने नीदरलैंड के खिलाफ एडिलेड में टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ब्रैड इवांस इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर ल्यूक जोंगवे को टीम में लिया गया है। नीदरलैंड की टीम को भी एक बदलाव करना पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल होने वाले बास डी लीड की जगह लोगन वान बीक को टीम में शामिल किया गया है।
08:43 AM, 02-Nov-2022
ZIM vs NED T20 Live: जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला एडिलेड में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच थोड़ी देर में खेला जाएगा। दोनों टीमों का सुपर-12 में यह चौथा मैच होगा। जिम्बाब्वे की टीम तीन मैचों में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, नीदरलैंड ने इतने ही मैचों में एक भी जीत के बगैर छठे और आखिरी स्थान पर है। जिम्बाब्वे अगर यह मैच जीत लेता है तो सेमीफाइनल की उसकी उम्मीदें कायम रहेंगी।